सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके टाले जा सकते हैं बड़े हादसे: अमन कुमार
राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा, 13 जनवरी
उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पिहोवा, अमन कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर सरकार और प्रशासन बेहद गंभीर है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। वे सोमवार को अपने कार्यालय में पुलिस विभाग, नगरपालिका विभाग और शहर के मुख्य दुकानदारों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
अमन कुमार ने कहा कि पिहोवा शहर में ट्रैफिक नियंत्रण बेहद जरूरी है। इसके लिए पुलिस और नगरपालिका विभाग के बीच तालमेल के साथ काम करते हुए, सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और रेहड़ियों को हटाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ऑनलाइन चालान और गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।
नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सड़क किनारे खड़ी रेहड़ियों और फड़ियों को तुरंत हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी को भी लागू करना चाहिए ताकि फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण रोका जा सके। इसके साथ ही, नो पार्किंग क्षेत्रों में गाड़ियों की पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर साइन बोर्ड लगाकर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए नगर पालिका द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणी, जे ई रविश कुमार , दर्शन कुमार माल्टा, एस आई मीनाक्षी समाजसेवी रामधारी शर्मा, डीएसपी निर्मल सिंह, एसएचओ जानपाल सिंह, मुनीष आरटीए सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
<//div>
Tags
पिहोवा