राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र/पिहोवा,
संत थॉमस कॉन्वेंट स्कूल, संधौली (पिहोवा) में वार्षिक खेल उत्सव सत्र 2024 -25 संपन्न किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिहोवा हल्के के विधायक मनदीप चठ्ठा की धर्मपत्नी रमनदीप कौर चठ्ठा ने शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल जॉन तेदुयस व मैनेजर कुलदीप इक्का ने मुख्य अतिथि को पुष्पों से सुसज्जित बुके भेंट की। मुख्य अतिथि ने गैस से भरे रंग-बिरंगे गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर प्रोग्राम की शुरुआत की। सभी छात्रों ने भिन्न-भिन्न खेल गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति दी।
छात्र व छात्राओं ने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, साइकिल रेस, बैलून रेस, सैक रेस , वॉलीबॉल प्रतियोगिता व टग आफ वार में हिस्सा लिया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता व टग आफ वार प्रतियोगिता में छात्रों का ग्रीन ग्रुप विजय रहा। इस हमसफर मुख्य अतिथि ने अवार्डेड बच्चों को भिन्न-भिन्न मेडल व मोमेंटम भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक व स्कूल स्टाफ उपस्थित था।