राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र,
कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन और नॉन टीचिंग
यूनियन प्रतिनिधिमंडल आज उच्चतर शिक्षा विभाग के एसीएस श्री आनंद मोहन शरण और माननीय मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल जी से मिला। महासचिव डॉ सुदीप और सोहन लाल ने ऐडेड कॉलेजो के स्टाफ को टेकओवर के विषय में विस्तार से चर्चा की व टेकओवर की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया। इसके साथ कुछ सुझावों को भी पॉलिसी में जोड़ने का निवेदन किया। एसीएस और ओएसडी दोनों ही ऐडेड स्टाफ को समायोजन करने पर सकारात्मक हैं और कहा कि स्टाफ को ऐडेड स्कूल की तर्ज़ पर ही मर्ज किया जाएगा । उन्होंने विश्वास दिलाया कि ऐडेड कॉलेज के स्टाफ के टेकओवर की प्रक्रिया चल रही है जिसे जल्द पुरा कर लिया जायेगा।
डॉ सुदीप ने बताया कि ऐडेड कॉलेज के स्टाफ को टेकओवर करके सरकारी महाविद्यालय में समायोजित करने का भारतीय जनता पार्टी सरकार ने वादा किया था और सरकार उसे वादे को पूरा करती नजर भी आ रही है। लेकिन फाइल उच्चतर शिक्षा विभाग में लंबे समय से लंबित चल रही है। फाइल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण लबित है, तो कृपया इस मामले में तेजी लाएं ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने 2014 के चुनाव घोषणा पत्र में इस सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज का टेकओवर की प्रतिबद्धता जताई थी। इस वादे का सम्मान करना महत्वपूर्ण है, खासकर सरकार के दो कार्यकाल को देखते हुए। ऐसा करने में विफल रहने को एक महत्वपूर्ण निराशा और सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों और सहायता प्राप्त कर्मचारियों के लाभ के लिए प्रभावशाली अमीर प्रबंधन पदाधिकारियों के दबाव में वादा पूरा नहीं करने में सरकार की विफलता के रूप में माना जा सकता है। हरियाणा सरकार ने पहले सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का टेकओवर को सफलतापूर्वक कर चुकी है, और इसी तरह की प्रक्रियाएं राजस्थान, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में पूरी हो चुकी है।
Dr Sudeep (General Secretary, CTA) 7988887454
&
Sohan Lal (General Secretary, HPCNTEU)