राजेश वर्मा।
पिहोवा , बच्चों ने सुंदर-सुंदर रंगोलिया बनाई व रंगों से सुंदर-सुंदर दीप बनाएं l स्कूल के मुख्य अध्यापक जसपाल गिल ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत में सभी धर्म के त्योहारों को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और दिवाली के इस पर्व को भी सभी धर्म के लोग मिलजुल कर मनाते हैं अगर हम हिंदू धर्म की बात करें तो इस दिन भगवान श्री रामचंद्र जी लंका पर विजय पाकर वह 14 वर्ष वनवास के काट कर अयोध्या वापस लौटे थे l और इस खुशी में अयोध्या वासियों ने घी और तेल के दिव्या जलाकर उनका स्वागत किया था उसी दिन से यह दिवाली का पर्व मनाया जाता है और अगर हम सिख धर्म की बात करें तो सिख समाज के लोग इसको बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाते हैं लोग इस दिन अपने रिश्तेदारों व मित्रों को मिठाई बांटते हैं और रात के समय लक्ष्मी जी का पूजन भी किया जाता है l स्कूल के मुख्य अध्यापक जसपाल गिल ने बच्चों व अभिभावकों को अपील करते हुए कहा कि इस दिवाली पर प्रदूषण ना फैलाएं वातावरण को शुद्ध रखें और घी और तेल के ही दिए जलाएं बम पटाखे ना चलाएं l इस मौके पर कुशम काजल, गुरमीत गोस्वामी, मुकेश, मोनिका, रीटा, नीतू, सिमरन, गुरप्रीत, दिलप्रीत व सभी स्टाफ मौजूद रहा l