राजेश वर्मा।
पिहोवा,
डीएवी कॉलेज में महात्मा हंसराज व्याख्यान माला के अंतर्गत युवा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें महारिषि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय मुंदडी कैथल के कुलसचिव डॉ बृजपाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्राचार्य प्रो गुरिंदर मक्कड़ ने मुख्य अतिथि को डीएवी सम्मान चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में डॉ बृजपाल ने युवाओं से नैतिक मूल्यों पर चलते हुए एक स्वस्थ और साकारात्मक जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ साथ सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। शिक्षा और संस्कार दोनों हमारे व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर डॉ बृजपाल ने प्राचार्य और स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में कॉलेज परिसर में बने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य प्रो गुरिंदर मक्कड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज युवाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों को अनेक रोज़गार आधारित विषयों एवम पाठ्यक्रमों को चुनने का अवसर प्राप्त हुआ है। मंच संचालन डॉ प्रवीण कुमार ने किया। कार्यक्रम संयोजक और राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ सुदीप कुमार ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो दीप किरण, डॉ सुरेन्द्र शर्मा, श्री अनिल मिगलानी, प्रो मनोज कुमार प्रो सूर्य भानु प्रताप, प्रो मनु , प्रो रविन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।