#### राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सुनी वार्ड नं. 12 में जनसमस्याएं
ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र/पिहोवा 7 मई
पिहोवा के वार्ड नं.12 में राज्यमंत्री संदीप सिंह ने वार्डवासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वार्ड पार्षद सारिका कौशिक ने पेयजल आपूर्ति के लिए किला चौक पर पेयजल ट्यूबवेल लगवाने को मांग उठाई तो राज्यमंत्री ने किला चौक पर जल्द से जल्द ट्यूबवेल लगवाने के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन दिए।
राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि वार्ड नं.12 की संकरी गलियों के लिए छोटे इलेक्ट्रिक रेहड़ी खरीदी जाएंगी ताकि उन गलियों से भी कूड़ा उठ सके जहां डंपर नहीं पहुंच सकते। उन्होंने कहा कि ज्योतिषी दीपक पंचौली वार्ड की समस्याओं के बारे में हमेशा मुझे अवगत करवाते हैं और ऐसी जनसेवा कार्य करने की भावना वास्तव में सराहनीय है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा तीर्थ नगरी पिहोवा के विकास के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अंबाला रोड़ स्थित ड्रेन पर नए फोरलेन पुल की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। राज्यमंत्री ने एसडीएम सोनू राम को वार्ड में जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुके खाली प्लाट के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर तरसेम कौशिक,नपा अध्यक्ष आशीष चक्रपानी,पूर्व पार्षद शारदा रानी,एडवोकेट मोहित शर्मा,अक्षय नंदा,पार्षद सारिका कौशिक,ज्योति धवन,फूल सिंह,राजेश गोयल,प्रिंस गर्ग,जयपाल शर्मा,गगन टांक,विक्की कौशिक,जस्सी मान,दीपक प्रकाश,पूर्व पार्षद रेखा कौशिक,संध्या शर्मा,रंजना शर्मा,हेमंत धवन,दीपक पंचौली,शैलेश शर्मा,प्रवेश कौशिक सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।