हल्का पिहोवा में जनता की मांग स्थानीय उम्मीदवार


राजेश वर्मा।
पिहोवा, 

विधानसभा पिहोवा में बाहर के विधायकों , उम्मीदवारो से हल्का की जनता परेशान हो चुकी है पिहोवा की जनता अब मन बना चुकी है कि लोकल स्थानीय उम्मीदवार को ही अपनी वोट दे कर विधानसभा में भेजेंगे बाहर के चुने सभी विधायकों ने आज तक पिहोवा के विकास को अनदेखा ही किया है । सर्वे में हल्के की जनता सभी पार्टियों के नेताओं से स्थानीय उम्मीदवार को ही उतारने की अपील कर रही है
 पिहोवा हल्के से भाजपा के वरिष्ठ नेता प० रामधारी शर्मा टिकट की दावेदारी कर पिहोवा हल्के में विकास कार्यों को करने का दम दिखा सकते हैं मंडल अध्यक्ष से शुरू कर प्रदेश स्तरीय के विभिन्न पदों पर रहे भाजपा के ये वरिष्ठ नेता पिहोवा विधानसभा के भाजपा के प्रबल दावेदारों में से एक हैं 
संगठन सरकार में नेताओं के साथ तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उनके सीधे संबंध है और काम करने का जुनून व जन सेवा की भावना पंडित राम धारी शर्मा समय समय पर आज भी लोगों की घरेलू व गैर घरेलू समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
नगर पार्षद रहते हाउस की पहली बैठक में ही नगर पालिका की इनकम सोर्स बढ़ाने के लिए शॉपिंग कंपलेक्स का प्रस्ताव रखने वाले पहले भाजपा नेता पंडित रामधारी शर्मा ही हैं भारत नगर, मंदिर के सामने नंद कालोनी ,महंत कालोनी व गोविंद नगर का विकास करवाया।
पानी की समस्या को हल करने के लिए गण मान्य व्यक्ति शिव दर्शन मुरार से जमीन लेकर ट्यूबवेल लगवाया।
पिहोवा की जनता का मन है कि एक बार प० रामधारी शर्मा जी को मौका दिया जाना चाहिए ताकि पिहोवा के रूके हुए विकास कार्यों को तेजी से करवाकर पिहोवा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post