जरूरतमंद पढ़े लिखे युवाओं को भाजपा सरकार दे रही है बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरियां-राम धारी शर्मा
राजेश वर्मा।
पिहोवा,
भारतीय जनता पार्टी पिहोवा की एक संगठनात्मक बैठक किसान रेस्ट हाउस में संपन्न हुई आगामी विधानसभा के चुनाव को मध्य नजर रखते हुए प्रत्येक बूथ पर शक्ति केंद्र प्रमुख व शक्ति केंद्र संयोजक बनाकर इन सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करने तथा बुथ पर ओर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए ड्यूटी लगाई गई सुशासन विभाग के जिला संयोजक व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामधारी शर्मा ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार अपने 10 साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों व जनता के सहयोग तथा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के दम पर तीसरी बार भी भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने सभी उपमंडल व जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को सुबह 9 से 11 तक समाधान शिवरों का आयोजन कर आम नागरिक को उनकी समस्याओं का समाधान करने का काम किया है इन शिविरों में पहुंचकर आम नागरिक अपनी समस्याओं से निजात पा रहे हैं बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, गुंडाराज से प्रदेश को निजात मिली है पूरे प्रदेश में सड़कों के जाल, 24 घंटे लाइट, विवाह शगुन, लाडली योजना, आयुष्मान योजना आदि अनेक प्रकार की सुख सुविधा देकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आम जनता को सुख सुविधा देने का काम किया है जिस कारण आम जनता गर्व महसूस कर रही है इस अवसर पर जिला संयोजक मनदीप सिंह विर्क, युधिष्ठिर बहल, तरनदीप वड़ैच, साधू सिंह सैनी, कुलदीप जखवाला,नरेश महामंत्री,सतीश सिंगला, मक्खन तलवाड, सतीश सैनी, गुलशन पुरी, कृष्ण मोर, फूल सिंह पाल, दीपक एडवोकेट,राज सिंह,धर्मपाल,खेम चन्द,प्रदीप शर्मा, बलवीर गुर्जर, अजय बाल्मिक, सुखबीर सिंह, अजय हमीरा फार्म आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Tags
राजनीति